लखनऊ: तांत्रिक ने 15 साल की नाबालिग के साथ किया रेप, झाड़ फूंक करने पहुंचा था, गिरफ्तार
लखनऊ : मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में एक तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है 15 साल की नाबालिक लड़की के साथ रेप करने के आरोप है मामला कनकहा गांव का है जहां पर एक किराए के कमरे में झाड़-फूंक करने वाले तांत्रिक को पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार किया है. मोहनलालगंज थाना अध्यक्ष कुलदीप दुबे ने बताया कि तांत्रिक फखरे आलम ने 15 वर्षीय लड़की के साथ झाड़-फूंक की आड़ में कथित तौर पर उसका रेप किया साथ ही लड़की से घटना को किसी से ना बताने की धमकी भी दी. बता दें कि पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.