राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी, रूषाफार्म, गुमानीवाला में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया
नेशनल वाणी डेस्कNovember 30, 2024
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : दिनांक 30 नवम्बर 2024 को राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी, रूषाफार्म, गुमानीवाला में अमर शहीद हमीर पोखरियाल स्मृति मंच गुमानीवाला, ऋषिकेश के द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी (उत्तराखंड पीठादीस स्वामी), कृष्णाचार्य जी महाराज (कृष्णकुंज मायाकुंड ऋषिकेश), विशिष्ट अतिथि आसाराम व्यास, राजेंद्र प्रसाद पांडे (निदेशक राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी), दीपिका व्यास (ग्राम प्रधान-गुमानीवाला) कार्यक्रम अध्यक्ष शिक्षाविद् तोताकृष्ण भट्ट, विशालमणि पैन्यूली, तारादत्त सेमवाल आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया । स्कूली छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य सुनील दत्त थपलियाल के द्वारा किया गया । इस अवसर पर तोताकृष्ण भट्ट, जयेंद्र सिंह पोखरियाल, आसाराम व्यास, विशालमणि पैन्यूली, सत्य प्रकाश मंमगाई, हेमलता, मनीषा गौड , हर्षमणि व्यास व सुनील दत्त थपलियाल को विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु सम्मानित किया गया ।