टिहरी में दोगी पट्टी निवासी प्रतिभाशाली खिलाड़ी छवाण सिंह राज्य स्तरीय दक्षता दिव्यांग पुरस्कार से नवाजा गया

Ad
ख़बर शेयर करें -
टिहरी :  विश्व दिव्यांगजन दिवस….के अवसर पर उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ी छवाण सिंह को राज्य स्तरीय दक्षता दिव्यांग पुरस्कार से सम्मानित किया गया।छवाण सिंह, जो स्पाइनल कॉर्ड इंजरी के कारण व्हीलचेयर पर रहते हुए भी अपने सभी कार्य स्वयं करते हैं, लगातार खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी इसी अद्भुत लगन और समर्पण को देखते हुए समारोह में उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ एक मेडल तथा ₹8000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।न वे दोगी पट्टी इलाके के रहने वाले हैं.  यह सम्मान दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने, उनकी क्षमताओं को पहचान दिलाने और उनके मनोबल को मज़बूत करने के उद्देश्य से हर वर्ष दिया जाता है। छवाण सिंह की यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है और सभी युवाओं व दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है।
छवाण सिंह कौन है ?
छवाण सिंह पुत्र स्वर्गीय  चंदन सिंह उम्र 30 वर्ष. रहने वाले ऋषिकेश से ३० किलोमीटर की  दूरी पर टिहरी जिले के अंतर्गत  दोगी पट्टी इलाके के मिण्दास गाँव  के हैं. 2020 में  19 जून का दिन  इनके लिए  जिंदगी का सबसे बुरा दिन आया थे. जब वे पहाड़ से गिर गए और गहरी खाई में गिर गए…घटना में स्पाइनल कोर्ड इंजरी हो गयी. जिंदगी भर के लिए चलने फिरने के नाकाबिल हो गए. पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर के हैं छवाण.  उपचार चला और और अब व्हील चेयर पर हैं. अब छवाण एक निजी हॉस्पिटल में काम करते हैं. साथ ही खेलों में शिरकत करते रहते हैं.  इस बार उनको राज्य स्तरीय पुरुष्कार से नवाजा गया तो उनका और उनके परिवार का ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. सिंह के मुताबिक़,  जिंदगी में दुःख सुख लगा रहता है. लेकिन इंसान को आंखिरी मौके तक हार नहीं माननी चहिये.
=

Related Articles

हिन्दी English