(T20 वर्ल्ड कप 2024) भारत बना विश्व चैंपियन….साउथ अफ्रीका को हराया, विराट और रोहित का T20 से सन्यास

ख़बर शेयर करें -

बारबाडोस :  टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका आमने-सामने  रही.  यह मैच बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन में खेला गया. सभी की  नजरें दोनों टीमों के परफोर्मेंस पर टिकी थी. दोनों ही टीमें कोई मैच नहीं हारी थी इस विश्व कप टूर्नामेंट में. आखिर  भारत बन गया विश्व चैंपियन। अर्शदीप और विराट कोहली ने T20 क्रिकेट से संस्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 मुकाबला है.  इस दौरान विराट कोहली के साथ साथ रोहित शर्मा ने भी T20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. दोनों ही अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं. भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 176 रन बनाये. 7 विकेट खो कर. उसके बाद साउथ अफ्रीका 169  बना सकी 8 विकेट खोकर.  जीत में विराट कोहली, बुमराह, पंडया का अहम रोल रहा.

ALSO READ:  राज्य के सभी जिलों के 19 डायलिसिस सेन्टर्स में BPL मरीजों एवं गोल्डन कार्ड धारकों  को मुफत दी जा रही है डायलिसिस सुविधा

Related Articles

हिन्दी English