नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया जाएगा
मुनि की रेती : स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम को धूमधाम से मनाएगी। अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने बताया कि स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें 15 सितंबर को स्वच्छता प्रतिज्ञा कार्यक्रम, 16 सितंबर को रामझूला दर्शन महाविद्यालय के समीप विशेष स्वच्छता अभियान, 17 सितंबर को स्वच्छता जनजागरूकता रैली, 18 सितंबर को पर्यावरण मित्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु शिविर, 19 सितंबर को स्वच्छता के प्रति जागरूकता करने हेतु मैराथन, 20 सितंबर को भद्रकाली एवं हनुमान मंदिर में सफाई अभियान, 21 सितंबर को वेस्टू आर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता, 22 सितंबर को तपोवन बाईपास मार्ग में ब्लैक स्पॉट में विशेष स्वच्छता अभियान, 23 सितंबर को डोर टू डोर गीले-सूखे कूड़े को घर में ही पृथक करने हेतु जागरूकता अभियान, 24 सितंबर को होटल, आश्रम संचालकों के साथ बल्क वेस्ट जनरेटर हेतु जागरूकता बैठक, 25 सितंबर को महिला पर्यावरण मित्रों और स्कूली बालिकाओं के द्वारा कूड़ा ना फैलाने व पॉलिथीन हटाने हेतु जागरूकता रैली, 26 सितंबर को गंगा किनारे घाटों पर विशेष स्वच्छता अभियान, 27 सितंबर को आरआरआर सेंटर में एकत्रित सामग्री का वितरण, 28 सितंबर को राफ्टिंग व्यवसाइयों के साथ स्वच्छता बैठक, 29 सितंबर को रेहड़ी व दुकानदारों को डस्टबीन वितरण, 30 सितंबर को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध करने हेतु जागरूकता रैली, 01 अक्टूबर को सोर्स सेग्रीगेशन का डोर टू डोर सर्वे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती के मौके पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूहों, सोर्स सेग्रीगेशन के स्वच्छता चैंपियनों, बेस्ट पर्यावरण मित्रों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को वृहद स्तर पर सफल बनाने हेतु स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर, स्कूली बच्चे, स्थानीय दुकानदार, रेहड़ी विक्रेता, राफ्टिंग व्यवसाई, होटल, आश्रम संचालकों को आमंत्रित किया गया है।