29 सितम्बर को ऋषिकेश में होगी स्वाभिमान रैली दो बिन्दुओं को लेकर, मूल निवास – भू कानून समन्वय संघर्ष समिति की बैठक में हुआ तय

ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती : मंगलवार को  ढालवाला में  में मूल निवास – भू कानून समन्वय संघर्ष समिति, की विभिन्न सामाजिक संगठनों और प्रबुद्धजनों के साथ हुई एक अहम बैठक  हुई. जिसमें आगामी दिनों में होने वाली  स्वाभिमान महारैली की तिथि घोषित की गई। सर्वसहमति से महारैली के लिए 29 सितंबर 2024 (रविवार) की तिथि घोषित की गई। महारैली में पचास हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया। मूल निवास 1950, भू-कानून के साथ ही ऋषिकेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार और अपराध को लेकर महारैली आयोजित की जाएगी। इससे पूर्व संघर्ष समिति की टीम ऋषिकेश सहित आस-पास के क्षेत्रों में घर-घर जाकर आंदोलन से लोगों को जोड़ेगी। इस अवसर पर मोहित डिमरी, गढ़ भूमि संरक्षण के अध्यक्ष आसाराम व्यास, के डी व्यास, लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी, घनश्याम नौटियाल, महिपाल बिष्ट, सुरेंद्र सिंह भंडारी,  प्रेम बल्लभ भट्ट, अनिल बहुखंडी, सुरेन्द्र सिंह नेगी, यशवंत सिंह रावत, कुसुम जोशी, उषा चौहान अदि लोग मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English