भू कानून और मूल निवास 1950 लागू करने की मांग को लेकर देहरादून से स्वाभिमान रैली पहुंची ऋषिकेश, लिया संकल्प

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : मूल निवास भू क़ानून समन्वय समिति उत्तराखंड की स्वाभिमान  रैली रविवार को देर शाम  ऋषिकेश पहुंची. त्रिवेणी घाट पहुँच कर रैली का समापन हुआ. साथ ही संकल्प लिया गया 29 सितम्बर को जो महारैली ऋषिकेश में होनी है उसमें अधिक से अधिक लोग जुटें. रविवार को भू कानून और सशक्त मूल निवास 1950/ बढ़ते नशे के खिलाफ   29 सितंबर को IDPL ऋषिकेश में  महारैली का अयोजन किया गया है..सैकड़ों पुरुष और महिलायें इससे जुडी.  इनकी मांग है, उत्तराखंड के मूल मांग दो हैं. उत्तराखंड के मूल  निवासी देहरादून से त्रिवेणी घाट तक पैदल यात्रा करके जन जन तक ये संदेश पहुंचा रहे हैं  उत्तराखंड में मूल निवास और भू कानून बहुत जरूरी है. इस सम्बन्ध में रैली का जगह जगह लोगों ने स्वागत किया. ऋषिकेश में नटराज चौक पहुँचने पर स्वागत हुआ. फिर त्रिवेणी घाट पर समापन हुआ. एक तरह से 29 सितम्बर को होने वाली महारैली का  का सेमीफाइनल कह सकते हैं इसको.  इस दौरान सैकड़ों लोग रैली में शिरकत करने पहुंचे थे जिसमें कुछ सामाजिक संगठन, आम जन से जुड़े लोग थे.

Related Articles

हिन्दी English