ऋषिकेश तहसील कार्यालय का औचक निरिक्षण किया तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने, दिए निर्देश स्टाफ को 

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : ऋषिकेश तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने औचक निरिक्षण किया तहसील कार्कायलय का. इस दौरान उन्हूने कार्यालय  में धारित पंजिकाओं के उचित रख रखाव, अद्यानन, करमा, लंबित, सन्दर्भों के निस्तारण, प्रमाण पत्रों का नियत समय पर निस्तारण, जनता की शिकायतों का शीर्ष  प्राथमिकता से गुणवत्ता परक निस्तारण, हाई कोर्ट की रिट  के समय पर  निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए. इस दौरान उन्हूने कार्यालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है. क्यूंकि डेंगू का समय है ऐसे में कोई कर्मी बीमार न हो इससे पहले साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें.

Related Articles

हिन्दी English