रायवाला में नाबालिक के साथ रेप के आरोपी सुरजीत को हिमाचल से किया गिरफ्तार, नाबालिक भी बरामद

ऋषिकेश : नाबालिक के साथ रेप करने के आरोपी को हिमाचल से गिरफ्तार किया है रायवाला पुलिस ने. पुलिस ने नाबालिक को भी बरामद कर लिया है. थाना रायवाला पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को बहला फूसलाकर घर से भगा ले जाने व नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार करने वाले नामजद 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
दिनांक 17.04.2024 को शिकायकर्ता हाल निवासी रायवाला मूल निवासी निगोही शाहजहापुर उत्तर प्रदेश हाल ठाकूरपुर रायवाला द्वारा पडोस मे रहने वाले युवक सुरजीत पुत्र राकेश उर्फ पुत्तु नि0 ग्राम मझौला थाना मदनापुर जिला शहाजहाँपुर उ0प्र0 उम्र-23 वर्ष द्वारा शिकायकर्ता की नाबालिग पुत्री उम्र-16 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध मे तहरीर दी गयी । तहरीर पर सहायक पुलिस अधीक्षक /थाना प्रभारी रायवाला द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना रायवाला पर अभियोग पंजीकृत करने हेतु आदेशित किया गया आदेश के अनुपालन मे थाना रायवाला पर मु0अ0स0 80/24 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया ।
सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी रायवाला द्वारा गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर अपह्ता की तलाश व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया। थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त मे दिनांक 28.04.2024 को अपह्ता नाबालिग बालिका को हिमाचल प्रदेश चैगिन गाँव कुल्लू से सकुशल बरामद किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । मुकदमा उपरोक्त मे पीडिता के बयानों के आधार पर धारा 366ए/376 भादवि व 5(ठ)/6 पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-
(1). सुरजीत पुत्र राकेश उर्फ पुत्तु नि0 ग्राम मझौला थाना मदनापुर जिला शहाजहाँपुर उ0प्र0 उम्र – 23 वर्ष
पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया उनके नाम हैं –
(1). अ0उ0नि0 बिरेन्द्र प्रसाद काला ,थाना रायवाला
(2). कानि0 1392 अर्जुन थाना रायवाला
(3). कानि0 1161 अनित ,थाना रायवाला
(4). म0कानि0 33 रितू, थाना रायवाला