एक लाख का इनामी सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी मुठभेड़ में ढेर

ख़बर शेयर करें -

एक और बदमाश मुठभेड़ में ढेर. संगठित अपराध को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार सख्त है. ऐसे में संगठित अपराध को ख़त्म करने को लेकर प्रदेश सरकार ने जीरो टोलरेंस  अपनाये हुए है. उसी क्रम में एक और बदमाश ढेर हो गया है.  उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें बिहार से एक लाख का इनामी सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी मुठभेड़ में ढेर हो गया है. मोनू के दो साथी भागने में हुए सफल।एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम से हुई बदमाशों की मुठभेड़।मूल रूप से मऊ का रहने वाला सुमित फिलहाल बिहार में रह रहा था ।बिहार में शहाबुद्दीन के गैंग के लिए काम करता था सुमित सिंह।मारे गए बदमाश से एक एके-47, एक 9 एमएम पिस्टल, बोलेरो जीप और भारी मात्रा में कारतूस बरामद ।सुमित पर यूपी बिहार में कुल तीन दर्जन मुकदमे दर्ज थे ।इनमें करीब 10 मुकदमे हत्या के थे ।जौनपुर और मऊ में भी हत्याओं को अंजाम दे चुका था सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी।

Related Articles

हिन्दी English