यूपी : सुल्तानपुर में दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत..जानिए कैसे..
गभड़िया ओवर ब्रिज पर हुआ हादसा..पुलिस ने शवों को लिया कब्जे में..



खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित गभड़िया ओवर ब्रिज पर रोडवेज बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी है, जिसमें दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली नगर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी कर अनुसार आपको बताते चलें कि कोतवाली नगर के गभड़िया पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्थित ओवर ब्रिज पर ये हादसा हुआ है। बाइक सवार दो लोग बाइक से शहर की ओर आ रहे थे कि पीछे की ओर से आ रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरे और गंभीर चोट आने के कारण दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ओवर ब्रिज पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। दोनों शवों को लेकर मर्च्युरी पर लेकर आई और शव की पहचान शुरू कराया। मृतकों की पहचान कुड़वार थानाक्षेत्र के जोड़ियापुर निवासी संदीप शर्मा व कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित खैंचला कलां निवासी संतोष शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है भाईं स्थित कल्याणपुर में मौसी की तेहरवीं में शामिल होकर दोनों युवक घर लौट रहे थे।