यूपी : सुल्तानपुर में जन कल्याण संस्थान परिवार ने एक बार फिर दिखाया सेवा भाव..जानिए..
अगर मिले कोई जरूरतमंद तो निस्वार्थ भाव से करें उसकी मदद : ज्योति सिंह

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है, जहाँ अपने सामाजिक कार्यो के चलते चर्चा में रहने वाली जन कल्याण संस्था अपने सेवा भाव के सोच से एक बार फिर जिले में चर्चा का केंद्र बनी हुई है, जी हां संस्था के सदस्यों द्वारा अकेले व अचेत पड़े बुजुर्ग व्यक्ति की हाल खबर लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।
आपको बताते चलें सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर अचेत पड़े वृद्ध के पास जन कल्याण संस्थान के सदस्य पहुंचे तो भारी बारिश व कड़ाके की ठंड से परेशान बुजुर्ग व्यक्ति को संस्थान के सदस्यों ने बुजुर्ग व्यक्ति को भोजन कराया और मेडिसिन भी दिलाई।
संस्था की अध्यक्षा ज्योति सिंह के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति का सही ऐड्रेस की जानकारी न हो पाने की वजह से उनको संस्था के सदस्यों द्वारा सुरक्षित अमहट स्थित आनंद भवन वृद्धाश्रम पहुँचा दिया गया है,जहाँ बुजुर्ग व्यक्ति वृद्धाश्रम की देखरेख में सुरक्षित हैं,संस्था की अध्यक्षा ज्योति सिंह ने की जिले के सम्मानित नागरिकों से सेवा भाव की अपील करते हुए कहा है कि अगर आपको भी इस स्थिति में कोई जरूरतमंद मिले तो निस्वार्थ भाव से उसकी मदद करें।