यूपी : जानिए..सुल्तानपुर में कौन सी है वो संस्था जो जरूरतमंदों को भर पेट भोजन कराने के लिए है संकल्पित..

दो वक्त की रोटी होती है ऐसी चीज,जिसके बगैर इंसान का नहीं हो सकता गुजारा : ज्योति सिंह

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ एक सामाजिक संस्था ऐसी है जो गरीबों व जरूरत मंदों को भर पेट भोजन कराने के लिए संकल्पित है,यही इतना नहीं संस्था गरीब बच्चों या ऐसे बच्चे जो अनाथ हैं जिनका इस दुनिया मे कोई अपना नहीं है उनकी शिक्षा दीक्षा के लिए भी अपनी क्षमतानुसार प्रयासरत रहती है,आपको बता दें उस संस्था का नाम है जन कल्याण संस्थान।इसी क्रम में आज जन कल्याण संस्थान के सदस्यों द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज परिसर में मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए लगभग 300 लोगों के लिए पर्याप्त भोजन की व्यवस्था की गई,भोजन वितरण करने अपनी संस्था के सदस्यों के साथ आईं संस्था की अध्यक्षा ज्योति सिंह ने बताया कि भोजन वितरण कराने का हमारी संस्था का बस एक ही उद्देश्य है कि हम उन लोगों की मदद कर सकें जो अपने मरीजों को लेकर यहां आते हैं और काफी दिनों तक हॉस्पिटल में पड़े रहते हैं उनको खाना बनाना पड़ता है या कहीं से व्यवस्था करनी पड़ती है,उनकी स्थिति कैसी है ये तो हम नही बदल सकते पर परिस्थितियों को बदल पाने का एक संभव प्रयास जरूर कर सकते हैं जिसमे हम उनके लिए सहयोगी शाबित हों सकते हैं..!ज्योति सिंह ने आगे कहा कि दो टाइम का भोजन ऐसी चीज होती है जिसके बगैर इंसान का गुजारा नही हो सकता,अगर हम इसकी व्यवस्था कर सकते हैं तो हमको लगता है कि हम कुछ अच्छा कर सकते हैं। हमारी संस्था समाज के लिए ऐसे कार्य करना चाहती है कि हर बेसहारा लोगों का सहारा बन सकें, भारत देश का नागरिक होने के नाते हमारा कर्त्तव्य है कि हम हर संभव प्रयास कर जिससे कोई बच्चा भूखा न रहे कोई परिवार भूखा न रहे,हमारा देश अगर चाँद पर पहुँच सकता है तो हमें अपने देश से भुखमरी,गरीबी खत्म करने के लिए भी संकल्पित होना पड़ेगा।

Related Articles

हिन्दी English