यूपी : सुल्तानपुर में ऑपरेशन के नाम पर डॉक्टर ने मरीज से लिया पैसा तो..डिप्टी सीएम ने ले लिया संज्ञान..हुई कार्यवाही.. जानिए क्या है पूरा मामला..
डिप्टी सी एम की कार्रवाई के बाद सुल्तानपुर स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप..

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ सीएचसी बल्दीराय के अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार पर गाज गिरी है। ऑपरेशन के नाम पर मरीज से पैसे लेने की शिकायत का संज्ञान लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने तत्काल प्रभाव से उनको हटा दिया है। दो सदस्यीय टीम इस मामले की जांच कर रही हैं। वही इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।जानकारी अनुसार आपको बताते चलें बीते दिनों जिले के बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मालती पत्नी सोनू को परिवार वालों ने सीएचसी में भर्ती कराया था। मरीज के परिजनों का आरोप है कि सीएचसी पर तैनात डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए आठ हजार रुपये मांगे। ऑपरेशन से पहले चार हजार रुपये जमा कराए गए। बाकी पैसे ऑपरेशन के बाद देने का वादा किया गया था। ऑपरेशन के बाद बकाया धनराशि भी डॉक्टर को दे दी गई थी।
आरोप है कि डॉक्टर ने दवा के लिए भी 15 हजार रुपये मरीज के परिजनों से लिए थे। इसके बाद मरीज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। भाजपा बल्दीराय के सेक्टर संयोजक अभिषेक अग्रहरि ने इसकी शिकायत भी किया था। जिसको संज्ञान लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सीएमओ को जांच के आदेश दिए।
शुरुआती जांच में डॉ. राजेश प्रजापति पर लगे आरोप सही मिले हैं। जिसके बाद आज डिप्टी सीएम ने उन्हें बल्दीराय सीएचसी से हटाकर उन्हें कादीपुर के बिजेथुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात किया है।इस बात की पुष्टि उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से की है। साथ ही दो सदस्यों की टीम अब मामले में जांच कर रही है जो एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।