यूपी : सुल्तानपुर में विवाहिता की मौत..पति समेत 4 पर दर्ज हुआ मुकदमा..
मृतिका का गला घोंटकर हत्या किए जाने की जताई जा रही आशंका..गले व चेहरे के साथ शरीर के अन्य भागों पर भी मिले चोट के निशान..

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ पूर्व बीडीसी पंकज यादव की पत्नी का संदिग्ध परिस्थितियों में घर में शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका की मां ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। घटना मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के डडवा गांव की है।
दरसल मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के डडवा कला गांव में पूर्व बीडीसी पंकज यादव की 27 वर्षीय पत्नी रंजना यादव का शव उसके ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर साक्ष्य जुटाया तब शव पोस्टमार्टम में भेजा गया। प्रथम दृष्टया रंजना की मौत गला घोंटकर किए जाने की आशंका जताई जा रही है। उसके गले व चेहरे के साथ शरीर के अन्य भागों पर चोट के निशान मिले हैं।
आपको बता दें मृतिका के शरीर में मौत से संघर्ष के चलते मिट्टी लगी मिली है। उधर मृतक की मां प्रभावती देवी ने पति पंकज यादव पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि शराब के नशे आए दिन पंकज बेटी की पिटाई करता था। चार दिन पूर्व रंजना ने मोतिगरपुर थाने में पति के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत की थी। मोतिगरपुर पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी है।सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर पति समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के चंदेलेपुर (राईबीगो) निवासी स्व. राम आसरे यादव की बेटी रंजना की शादी करीब 7 पूर्व डडवा कला निवासी राम उजागिर यादव के बेटे पंकज यादव से हुई थी। मृतका की दो बेटियां हैं, बड़ी बेटी आर्या (5वर्ष) ननिहाल में रहती है। छोटी बेटी रिया (2वर्ष) मां के साथ रहती है।