यूपी : सुल्तानपुर में शुरू हुई गणपति विसर्जन शोभायात्रा.. एसडीएम सदर व नगर पालिका अध्यक्ष ने पूजा अर्चना कर शोभायात्रा को दिखाई झंडी…
तय रूट के अनुसार आदि गंगा गोमती सीताकुंड घाट पर विसर्जित होंगी प्रतिमाएं : प्रवीण कुमार अग्रवाल

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ आज भगवान गणेश की विसर्जन शोभायात्रा शहर के ठठेरी बाजार से शुरु हुई।आपको बताते चलें एसडीएम सदर चंद्र प्रकाश पाठक व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर झंडी दिखाकर गणेश जी के रथ को रवाना किया ।
गणेश पूजा संचालन समिति के कैंप का उदघाटन उप जिलाधिकारी सदर चंद्र प्रकाश पाठक क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी नगर संचालन समिति के संयोजक नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने किया ।
देर रात तक सभी प्रतिमाएं अपने विसर्जन मार्ग से गाजे बाजे के साथ आदि गंगा गोमती सीताकुंड घाट पर विसर्जित होंगी,बताते चले इस बार गणेश पूजा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए केंद्रीय पूजा व्यवस्था संचालन समिति द्वारा गणेश पूजा संचालन समिति का गठन किया गया है। इस समिति में संरक्षक की भूमिका में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व संयोजक के रूप में अनिल द्विवेदी ने नई चुनौती को स्वीकार किया।
समिति ने शहर में लगने वाली प्रतिमाओं की सूची इकट्ठा की उन्हें क्रमबद्ध व व्यवस्थित किया संचालन समिति के सदस्यों की मेहनत से भव्य गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया ।
गणपति बप्पा को विदाई देने के लिए प्रथम गणेश पूजा समिति ठठेरी बाजार में एसडीएम चंद्र प्रकाश पाठक प्रवीण अग्रवाल अनिल द्विवेदी दिनेश चौरसिया सुनील सोनी अमर बहादुर सिंह हिमांशु मालवीय हिमांशू गुप्ता दीपांकुश चित्रांश,मँगरू प्रजापति,गौरव श्रीवास्तव, नारायन कसौधन, राजदेव शुक्ल वेनू,संजय तिवारी ने दर्जनों साथियों के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। समिति के सदस्यों ने सभी को गणपति टोपी और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
गणेश प्रतिमाएं अपने विसर्जन मार्ग से होते हुए देर रात सीता कुंड घाट पहुंचेंगी, जहां उन्हें परंपरागत तरीके से विसर्जित किया जाएगा । घाट पर विद्युत व्यवस्था कर दी गई है नाव का बाकायदा इंतजाम किया गया है जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं जिससे किसी घटना दुर्घटना को रोका जा सके । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष पाठक हर्ष दुबे कृष्ण चंद्र सोनी सुधीर विक्रम कौशल आदि मौजूद रहे।