यूपी : सुल्तानपुर में उपभोक्ता ने विद्दुत ऑफिस में ही अधिशासी अभियंता को क्यों दी गालियां..जानिए..
जयसिंहपुर उपकेंद्र पर अधिकारियों की बदसलूकी से था परेशान,संबंधित थाने पर की गई मामले की शिकायत..



खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ बिजली ऑफिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक कॉस्टमर उपकेंद्र पर अधिशासी अभियंता की बदसलूकी पर आपा खो बैठा। उसने जमकर उन्हें गालियां दी। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया। हालांकि इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई के लिए तहरीर थाने में दी गई है। मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण खंड कार्यालय जयसिंहपुर पर एक स्थानीय उपभोक्ता बिल में आई समस्या को लेकर पहुंचा था। उसने अपनी समस्या रखी तो अधिशासी अभियंता संजय कुमार यादव ने उससे गरम लहजे में बात की। बस इस सख्त लहजे पर बिल ठीक कराने आया उपभोक्ता आपे से बाहर हो गया वायरल वीडियो के अनुसार उसने कार्यालय के अंदर ही अधिशासी अभियंता को जमकर गालियां दी। यहां तक कह डाला कि मैं स्थानीय आदमी हूं देख लूंगा। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद गॉर्ड और स्टॉफ के अन्य लोग उसे समझाते दिखाई दिए। अंत में जैसे तैसे उसे कार्यालय से बाहर निकाला गया। लेकिन इस घटनाक्रम का वीडियो स्टॉफ में से एक कर्मचारी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद विभाग की जमकर थू-थू हो रही है। उधर एक्सईएन ने उपभोक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए जयसिंहपुर कोतवाल को प्रार्थना पत्र दिया है। वही बिजली कर्मचारी और अधिकारियों की तरफ से उपभोक्ता को प्रताड़ित करने का मामला चर्चा का विषय बना है।