यूपी : सुल्तानपुर में 5000 भगवा ध्वजों से मन्दिर,धार्मिक स्थल व नगर के प्रमुख मार्ग होंगे सुसज्जित : प्रवीण कुमार अग्रवाल
22 जनवरी को दुल्हन की तरह सजेगी भगवान कुश की नगरी कुशभवनपुर : प्रवीण कुमार अग्रवाल



खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ 22 जनवरी को दुल्हन की तरह सजाई जाएगी भगवान कुश की नगरी कुशभवनपुर।रामनगरी अयोध्या धाम में 22 जनवरी 2024 को होने वाले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन नगर पालिका परिषद ने श्रीराम के पुत्र कुश की नगरी कुशभवनपुर को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी शुरू कर दी है।अयोध्या धाम से सटे होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व गणमान्य लोगों का सुल्तानपुर से आवागमन होना सुनिश्चित है।इसी को लेकर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चौधरी,प्रभारी कार्यालय अधीक्षक पुनीत गुप्ता,सुनील श्रीवास्तव सहित सफाई,मार्ग प्रकाश आदि विभागों के कर्मचारियों के साथ बैठक कर तैयारी की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि 5000 भगवा ध्वजों से मन्दिर, धार्मिक स्थल व नगर के प्रमुख मार्गों को सजाया जाएगा। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए नगर के मुख्य प्रवेश द्वारों पयागीपुर,अमहट,गोलाघाट एवं करौंदिया में प्रवेश व तोरणद्वार बनाएं जाएंगे।