यूपी : सुल्तानपुर में 181 दंपतियों का सामुहिक विवाह हुआ सम्पन्न.. सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने आशीर्वचन में क्या कहा..जानिए..

CM योगी आदित्यनाथ की इस योजना से आज 181 वर-वधुओ को दांपत्य सूत्र में बंधने का अवसर हुआ प्राप्त : मेनका संजय गाँधी

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ कूरेभार ब्लॉक पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 181 दंपतियों का विवाह संपन्न हुआ। “यहां सांसद मेनका गांधी ने वधू पक्ष को एक मां की हैसियत से समझाया।कहा आपका धर्म होता है आप अपने पति के घर जा रही हैं तो जरूर अपनी सासू मां को खुश रखना। असली ताकत घर में वही हैं। उसको खुश रखना, घर को खुश रखना पति को खुश रखना।

ALSO READ:  असम की युवती का शव ऋषिकेश में मिला था, असम कांग्रेस अध्यक्ष ने CM धामी को लिखा पत्र, जानें

मेनका गांधी ने कहा मैं लड़की वालों की तरफ से हूं, अब लड़के वाले तंग करेंगे लड़कियों को शादी के बाद तो सब लड़कियां ये तुम्हारी मां है मेरे पास आ जाना। उन्होंने वधू से कहा कोशिश करो तुम चौबीस घंटा उस घर में दीये की तरह रौशनी लाओ। सांसद ने सभी को आशीर्वचन दिया, उनके खुशहाल जीवन की मनोकामना की है। सांसद ने कहा कि आर्थिक रूप से विभिन्न परिवारों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस योजना से आज 181 वर-वधुओ को दांपत्य सूत्र में बंधने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

ALSO READ:  ऋषिकेश : विधानसभा अध्यक्ष, मध्यप्रदेश सरकार,  नरेन्द्र सिंह तोमर का सपरिवार का परमार्थ निकेतन में आगमन, मना जन्म दिन

सांसद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में कहा कि प्रधानमंत्री सदैव गरीब परिवारों के प्रति चिंतित रहे हैं। उन्होंने जिले की ग्रामीण क्षेत्र की जनता का आवाहन करते हुए कहा कि वे वैन के माध्यम से सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक हो। पात्र लाभार्थी अपना पंजीयन अवश्य करा लें।

Related Articles

हिन्दी English