IDPL GIC में नुक्कड़ नाटक कर छात्रों को कूड़े से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :      राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून उत्तराखंड में आज ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ वातावरण कार्यक्रम तथा स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत पर्वतीय रंगमंच परम पौड़ी के कलाकारों ने एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रंग कर्मियों ने कूड़ा कूड़े से होने वाली हानियां नुकसान तथा पूरे को किस प्रकार से कूड़े का प्रबंध किया जाए के विस्तृत रूप से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गिलाकुडा सुख कूड़ा रासायनिक कूड़ा या अन्य कूड़ा किस प्रकार से हम अलग-अलग करके रखें और नगर निगम की गाड़ी को दें इस संदेश के साथ उन्होंने अपना नाटक प्रस्तुत किया।अपने संबोधन बोलते हुए विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि आज शहरी क्षेत्र में कूड़ा एक सबसे बड़ी चुनौती बनता जा रहा है इस चुनौती को स्वीकार किया जाना चाहिए और अपने वातावरण को स्वच्छ ,निर्मल और पावन रखने के लिए अपने कूड़े का स्वयं प्रबंधन किया जाना चाहिए उसके लिए हम सबको आगे बढ़कर नगर निगम प्रशासन ऋषिकेश को कंधे से कन्धा मिलकर सभी को सहयोग करना चाहिए ।     इस अवसर पर रंगमंच के कलाकार योगेंद्र पाली, नितेश बूढ़ाकोटी, जसपाल राणा, राजेश शर्मा, मनीष बलूनी, प्रीति, नीरज नेगी, प्रीति देवराडी, रघु नाटक,  बीरपाल सिंह रावत, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एनएस रावत, एनसीसी अधिकारी मेजर सुशील रावत,ललित मोहन जोशी श्रीमती सुनीता पवार , सुशील सैनी, सीडी डंगवाल,पंकज कुमार सती, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, अनूप वशिष्ठ, सुरेश बलोधी सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English