ऋषिकेश में छात्र हुए आक्रोशित….फूँका शराब माफियाओं का पुतला दून तिराहे पर

ऋषिकेश :छात्र भी हुए अब आक्रोशित….अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सोमवार को दून तिराहे पर छात्र नेताओं के द्वारा पुतला फूंका गया शराब माफियाओं का. श्रीदेव सुमन ऋषिकेश परिसर के छात्र- छात्रा छात्राओं द्वारा छात्र नेता मयंक भट्ट के नेत्रत्व में अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध शराब माफियाओं का पुतला दहन किया गया. छात्र नेता मयंक भट्ट ने बताया कि कल ऋषिकेश में हमारे यू टूबर के साथ हुई मारपीट एक निंदनीय विषय है. शराब माफियाओं के हौसलों के बुलंद होते नजर आ रहे हैं. जिसे लेकर प्रशासन को कार्यवाही करना चाहिए..छात्र नेता अनिरुद्ध शर्मा ने कहा जिस प्रकार शराब तस्करों द्वार धड़ल्ले से शराब बिक्री की जा रही है. वह दिन दूर नहीं जब हर किसी के साथ उनके द्वारा मारपिट की जाएगी. हम शासन प्रशासन से निवेदन करते हैं कि इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इस दौरन पूर्व छत्रसंघ अध्यक्ष साक्षी तिवारी, शुभम शर्मा, केशव गोयल, शेखर तिवारी, शिवम प्रजापति, मृत्युंजय गुप्ता, राखी, रेखा, सार्थक, दीपक आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे.