ऋषिकेश : श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के बाहर छात्र की हुई पिटाई, सर पर आई चोट
- ११वीं का छात्र है हर्षित, तीन छात्रों पर आरोप हमला करने का
- श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के बताये जा रहे हैं हमलावर छात्र भी, पुलिस जांच में जुटी
ऋषिकेश : श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र की सोमवार को पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना में छात्र हर्षित पुत्र लाल चंद घायल हुआ है. उसके सर पर चोट आई हैं. हर्षित ११ वीं का छात्र है और आंबेडकर चौक के पास रहता है. सोमवार को दोपहर के समय हर्षित के अनुसार इंटर कॉलेज के बाहर तीन छात्रों ने उस पर हमला कर दिया. उसके सर पर हाथ में पहने हुए कड़ों से हमला किया गया. तीनों हमलावर छात्रों के नाम नहीं जानता है लेकिन उनको पहचानता है. बताया जा रहा है उसी स्कूल के हैं वे भी. उसने और उसके साथ आये उसके दोस्त ने जानकारी देते हुए बताया, तीनों युवक घटना से पहले उसके क्लास में भी आये थे और धामकी दे कर चले गए थे. हर्षित के अनुसार वे कह रहे थे गालियाँ क्योँ दे रहा था. जबकि हर्षित का कहना है मैंने किसी को गाली नहीं दी थी. उसे उसके साथ के छात्र हर्षित को लहुलुहान हालत में सरकारी हॉस्पिटल (एसपीएस) लाये थे. इमरजेंसी में पट्टी कर इंजेक्शन लगाकर उसके साथ आये बच्चे और एक महिला ले कर गयी अपने साथ. तब तक माता पिताको भी सूचित नहीं किया गया था. घटना के बारे में कसी ने पुलिस को सूचित किया गया था, पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची थी. मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी है. कौन छात्र थे, क्योँ हमला हुआ ? या किया गया यह जांच विषय है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.