उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी की बहन और बहनोई से मिलने पहुंची राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल

ऋषिकेश : राज्य महिला आयोग कुसुम कंडवाल ने गुरुवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहन बंसती बेन और बहनोई हंसमुख भाई मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्हूने उनका शाल ओढाकर और श्रीगणेश भगवान् की मूर्ति दे कर स्वागत सम्मान किया. ढालवाला स्थित एक निजी आवास पर दोनों का सम्मान किया. इस दौरान अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल भी मौजूद रहीं. आपको बता दें, अपनी निजी दौरे के तहत दोनों पति पत्नी गुजरात से ऋषिकेश पधारे हैं. वे धार्मिक स्थलों के दर्शन कर रहे हैं. इसके बाद वे वापस गुजरात लौट जायेंगे. कंडवाल ने इस दौरान कहा, वे बहुत सरल स्वाभाव के लोग हैं. उनसे काफी सीखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक ही बहन है. उनके पति हंसमुख रिटायर कर्मी हैं. प्रधानमंत्री मोदी के भाई पंकज मोदी अक्सर ऋषिकेश आते रहते हैं. यहाँ से हरिद्वार जाने के बाद वे वापस गुजरात रवाना हो जायेंगे.



