भू कानून, मूल निवास की मांग को लेकर राज्य निर्माण सेनानी करेंगे 19 जनवरी को “महारैली”

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : बू कानून और मूल निवास १९५० कीमांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल, कांग्रेस के बाद अब राज्य आन्दोलनकारी भी आ गए हैं. जिन्हें राज्य निर्माण सेनानी भी कहा जाता है. ऐसे में बुधवार को उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक आईडीपीएल स्थित आदि शक्ति दुर्गा मां के प्रांगण में बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य 19 जनवरी को ऋषिकेश में महा रैली का आयोजन करना था. जिसमें मूल निवास तथा भू कानून को लेकर रैली निकाली जाएगी.
रैली जय श्री वेडिंग पॉइंट से एसडीएम कार्यालय ऋषिकेश तक जाएगी तथा एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा जाएगा. उक्त रैली का आयोजन के लिए पूरे ऋषिकेश विधानसभा में जगह-जगह बैठक की जारी है. बैठकों के माध्यम से लोगों को मूल निवास और भू कानून के प्रति जागरूक किया जा रहा है. बैठक प्रातः 11:00 बजे से 2:30 बजे तक चली.  बैठक में IDPL, गुमानी वाला ,गीता नगर से लोगों ने प्रतिभा किया. बैठक में मुख्य रूप से डी एस गुसाईं बलबीर सिंह नेगी गंभीर मेवाड़ गुलाब सिंह रावत युद्धवीर सिंह चौहान प्रेम सिंह बिष्ट दिगंबर उनियाल गिटार सिंह बिष्ट सुरेंद्र सिंह नेगी जेपी जोशी संदीप गौड़ श्रीमती कुसुम लता शर्मा देहरादून से आई हुई सुलोचना ईसटवाल पदमा रोटला सुशीला पटवाल राजेंद्र गोसाई मनोरमा चमोली जीटर सिंह बिष्ट बेडवाल जी रविंदर कौर पूर्णिमा बडोनी अंजू नेगी सैकड़ो लोग मौजूद थे बैठक की अध्यक्षता श्री बलबीर सिंह नेगी तथा संचालन गुलाब सिंह रावत ने किया.

Related Articles

हिन्दी English