राज्य निर्माण सेनानियों ने किया याद भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई को

ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों ने नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सातवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अग्रिम पंक्ति तथा संघर्ष समिति के अध्यक्ष स्वर्गीय भोला सिंह खारोला को उनकी 25वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनको भी याद किया गया. वक्ताओं ने दोनों नेताओं को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश ही डाला. इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया. पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य रूप से डी एस गुसाईं गंभीर मेवाड़ विक्रम भंडारी बलबीर सिंह नेगी राजेंद्र कोठारी सत्य प्रकाश ज़ख्मोला भगवती सेमवाल चंदन सिंह पवार रुकम पोखरियाल स्वर्गीय भोला सिंह खारोला की सुपुत्र विजयपाल खारोला तथा उनके पोते भी सम्मिलित थे इसके अलावा कुसुम लता शर्मा रामेश्वरी चौहान प्रेमा नेगी लक्ष्मी उर्मिला डबराल लक्ष्मी कंडवाल जया डोभाल रविंदर कौर जयंती नेगी पूर्ण राणा रोशनी कोरोला कमला रौतेला शीला राणा साहित्य सैकड़ो लोग मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता डी एस गुसाईं तथा संचालन गंभीर मेवाड़ ने किया.