SSP उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने सभी लंबित महिला संबंधित अपराधों की समीक्षा बैठक ली

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी लंबित महिला संबंधित अपराधों की समीक्षा की गयी एवं विवेचको को सफल अनावरण के लिए दिशा निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त नाबालिग बालिकाओं एवं बालकों के विरुद्ध घटित अपराधों के प्रति विशेष ध्यान देते हुए भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिए गए। AHTU प्रभारी से जनपद में अनैतिक देह व्यापार से संबंधित अभियोग और समस्याओं की जानकारी ली। इसी के साथ साथ पारिवारिक पति-पत्नी के झगड़ों एवं समस्याओं को सुलझाने के लिए जनपद में कार्यरत महिला Counselling सेल की प्रभारी से लंबित मामलों एवं Counselling की प्रक्रिया की जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए गए।