पुलिस कर्मियों के कंधे पर स्टार लगे तो एसएसपी ने दी बधाई

ख़बर शेयर करें -

सहारनपुर प्रदेश सरकार द्वारा 1017 उप निरीक्षकों (SI) को पदोन्नत किए जाने वालों में कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक को पदोन्नत किए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एक स्टार बढ़ाकर बधाई दी वहीं बेहट थाने के समस्त स्टाफ एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी बधाई दी हैं। 25 जुलाई 2022 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में तैनात 1017 उप निरीक्षकों को पदोन्नत किये जाने का आदेश पारित होते ही बेहट कोतवाली में खुशी की लहर दौड़ गई। शासन द्वारा जारी लिस्ट में बेहट कोतवाली क्षेत्र की पूजनेकी पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने अपना नाम देखते ही उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। उनके प्रमोशन की खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा द्वारा 1 स्टार बढ़ाकर उन्हें बधाई दी।

ALSO READ:  सहारनपुर निवासी शातिर गौ तस्कर के साथ देहरादून पुलिस की मुठभेड़, पैर में बदमाश उस्मान के लगी गोली

उसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीश चंद्र, बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे, वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार, उप निरीक्षक सतीश कुमार, सहित थाने के समस्त स्टाफ के साथ-साथ बेहट के नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल रहमान उर्फ शालू, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल, समाजसेवी एवं भाजपा नेता संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी, राकेश गाबा, व्यापारी नेता वशिष्ठ गुप्ता, अवनीश अग्रवाल, मास्टर जमील अहमद, समाजसेवी मोहम्मद अहमद काजमी आदि ने उप निरीक्षक से इंस्पेक्टर बने रविंद्र कुमार को शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

हिन्दी English