श्रीनगर : HNB के सांख्यिकी विभाग में घुसा कोबरा, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

Ad
ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में गढ़वाल विश्वविद्यालय में कोबरा घुस गया. जैसे ही पता लगा कर्मियों को कोबरा के बारे में वहां पर हड़कंप मच गया.चौरास परिसर का मामला है.
जब काफी बड़ा कोबरा सांख्यिकी विभाग में जा घुसा. ऐसे में वहां पर कोबरा को देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. परिसर में मौजूद लोगों के बीच कोबरा को देखने की उत्सुकता के साथ डर भी बना रहा. कोबरा करीब 10 मिनट तक परिसर में रहा, तब तक लोग उसका वीडियो बनाते रहे. काफी देर बार कोबरा परिसर से बाहर निकल गया. गनीमत रही कि इन दिनों गढ़वाल विवि में शीतकालीन अवकाश है. ऐसे में छात्र भी वहां पर मौजूद नहीं थे. चौरास परिसर के पास ही नदी है. वहां से अक्सर इस तरफ से वन्य जीव घुस आते हैं परिसर में. ऐसे में हर वक्त स्टाफ और छात्राओं को सतर्क भी रहना पड़ता है.

Related Articles

हिन्दी English