टिहरी जिले के रणकड़ियाल ग्राम में  श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ

Ad
ख़बर शेयर करें -

कीर्तिनगर :  श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया.  जनपद टिहरी गढ़वाल के  विधानसभा कीर्ति नगर में ऐतिहासिक एवं पौराणिक ग्राम रणकड़ियाल में मातबर  सिंह राणा सेवानिवृत्ति  डीआईजी द्वारा अथक प्रयास कर अपनी पेंशन को कई वर्षों की राशि एकत्र कर स्वयं के साहसी  प्रयासों से श्री राम भगवान का मंदिर निर्माण कराया गया.

उसके बाद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित हुआ.  जो विधि विधान से श्रीराम  तपस्स्थथली  ब्रह्मपुरी के अध्यक्ष से  जगतगुरु योगाचार्य देव आचार्य दयाराम दास जी महाराज, तुलसी मानस मंदिर के महंत,  रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, महंत प्रमोददास महाराज,   विद्वान वेड ज्ञाता  पंडित सत्यनारायण सेमवाल,  द्वारा संपन्न किया गया. काफी संख्या में भक्तों की उप्रस्थित रही. जिसमें कर्नल (से.) कमल सिंह राणा द्वरा सभी संतों एवं राम भक्तों के लिए स्वागत भाषण कर भावपूर्ण उद्बोधन किया. प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात, श्रीराम सभा स्थल पर प्रेस क्लब मुनि की रेती के अध्यक्ष सूर्य चन्द्र सिंह चौहान ने भक्त जनों को संबोधित करते हए कहा, हम सबको आदर्श जीवन, के लिए अध्यातम की शरण में जाना पड़ेगा. जो श्रीराम की शरण में गया उसको कहते हैं साकेत लोग प्राप्त होता है. उन्होंने कहा, मातवर सिंह का यह प्रयास सभी उत्तर्काह्नद वासियों, भक्त जनों के लिए कल्याण का मार्ग प्रसस्त करेगा. उन्होंने धर्मं  की रक्षा के लिए व् अपने सामान की रक्षा के लिए भक्ति करते हुए सन्ग एवं जागरूक रहना होगा. इस अवसर पर कई ग्रामीण और  भक्त जन मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English