घर के अंदर से स्पेक्टिकल कोबरा रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली नगर में जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण प्रेमी विनोद जुगलान ने एक स्पेक्टिकल कोबरा रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा।उन्होंने बताया कि खदरी खड़क माफ ग्राम सभा के पँचायत सदस्य जीत राम थपलियाल के घर में सोमवार की दोपहर उनकी वाशिंग मशीन में एक कोबरा घुस गया।कोबरा के वाशिंग मशीन में घुस आने से घर वाले दहशत में आगये।कोबरा के घर में घुस आने की सूचना वन्यजीव प्रेमी विनोद जुगलान को दी गयी।जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए जुगलान मौके पर पहुँचे और वाशिंग मशीन में घुसे कोबरा को बाहर निकाल कर सुरक्षित रेस्क्यू किया।पकड़ा गया साँप विषैले स्पेक्टिकल कोबरा प्रजाति का है।जो पास में मवेशियों के लिए रखे गए भूसे में पल रहे चूहों का पीछा करते हुए यहाँ आगया था।इसके बाद रेस्क्यू किये गए कोबरा को सुरक्षित प्राकृतिक सुवास जंगल में छोड़ दिया गया।उन्होंने कहा कि घरों के आसपास साफ सफाई का ध्यान रखते हुए सावधानी बरतें।मौके पर जीत कविता थपलियाल, मधु थपलियाल,राम थपलियाल,सौरभ,आदर्श,एवं सुमित थपलियाल, प्रकाश पटवाल मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English