SP ग्रामीण -1 जया बलूनी ने रायवाला थाने का किया निरिक्षण, परखी व्यवस्थाएं

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : SP ग्रामीण -1 जया बलूनी ने गुरुवार को  रायवाला थाने का निरिक्षण किया, परखी व्यवस्थाएं. दोपहर बाद पहुंची एसपी बलूनी ने रायवाला थाने का निरिक्षण किया.  इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को उन्हूने उचित दिशा निर्देश भी दिए. साथ ही मंदिर में चोरी की घटना के मामले में पीड़ित पक्ष ने भी उनसे मुलाकात की. थाने पहुंचे लोगों से भी मिली और उनकी समस्याएं सुनी. उनको एक ज्ञापन भी सौंपा गया चोरी की घटनाओं को लेकर और अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पानी की मांग की गयी है. राजेश जुगलान ने ज्ञापन सौंपा.  इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्हूने कहा अपराध पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्दशित किया है.क्षेत्र में  गश्त बढ़ाई जायेगी.उन्हूने  लोगों से भी की अपील, पुलिस को भी सहयोग करें. कहीं जांए तो सूचना दें. ताकि पुलिस भी नजर रख सके और अपराध पर नियंत्रण रख सकें

Related Articles

हिन्दी English