यूपी : सुल्तानपुर में जूतों की माला पहनाकर सपा प्रत्यासी का फूंका पूतला..जानिए..

केंद्रीय कार्यालय पर लगा राम भुआल गोरखपुर वापस जाओ का नारा..

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से है जहां गठबंधन से सपा के खाते में आयी सुलतानपुर 38 लोकसभा की सीट पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के द्वारा सपा प्रत्याशी रहे भीम निषाद के टिकट को काट कर पूर्व मंत्री व विधायक रहे गोरखपुर निवासी रामभुआल निषाद को टिकट देने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा,जिसको लेकर पूर्व प्रत्याशी रहे भीम निषाद के समर्थकों में जमकर आक्रोश व्याप्त है,पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए गए रामभुआल निषाद के विरोध में पुतले को जूतों की माला पहनाकर प्रतीकात्मक पुतला दहन करते हुए मुर्दाबाद के नारों के साथ रामभुआल गोरखपुर वापस जाओ के टाटियानगर स्थित केन्द्रीय कार्यालय के पास जमकर निषाद समुदाय द्वारा नारे लगाए गए ।आपको बताते चलें समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव भीम निषाद को सुलतानपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से ही जिले स्तर पर समाजवादी पार्टी की लोकल बॉडी दो धड़ो में तब्दील हो गयी । पार्टी प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही इसौली से सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खॉ व पार्टी के जिला महासचिव सलाउद्दीन भीम निषाद के पछ में मुस्तैदी के साथ डटे रहे । तो वहीं दूसरी खेमें की बात की जाए तो मुरादाबाद सीट के तर्ज पर सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव के साथ पूर्व विधायक अरूण वर्मा,पूर्व विधायक अनूप संडा,संतोष पाण्डेय व भगेलूराम भीम निषाद के खिलाफ लखनऊ पार्टी कार्यालय पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर प्रत्याशी को बदलने के लिए दबाव बनाते रहे । इसी दरमियान प्रत्याशी के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय उदघाटन के दौरान प्रत्याशी भीम निषाद का एक विवादित वीडियो का जिन्न बोतल से बाहर निकला जो मीडिया की सुर्खियां बटोरने लगा, जिसमे भीम निषाद 500-500 की नोटों की गड्डियां सपा से इसौली के विधायक को पकड़ाने की कोशिश करते दिखे,लेकिन कैमरा चलते देख विधायक ताहिर खॉ ने हांथ खड़े करते हुए नोटों की गड्डियों से दूरी बना ली । जिसके बाद सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव खेमें व पूर्व विधायकों को संजीवनी मिल गयी,फिर क्या था सियासी घेरेबंदी को बल मिल गया और बीते दो दिन पूर्व विरोधी खेमे को अमृत के तौर पर सपा प्रत्याशी रहे भीम निषाद को रिजेक्ट कर पूर्व मंत्री व विधायक रहे रामभुआल निषाद को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने नए प्रत्याशी के तौर पर घोषणा कर दी । जिसके चलते अब भीम निषाद के समर्थक रामभुआल निषाद को गोरखपुर से यहां का प्रत्याशी घोषित करने को लेकर विरोध करते हुए जुते की माला पहनाकर प्रतीकात्मक पुतला दहन कर मुर्दाबाद के नारों के साथ रामभुआल निषाद गोरखपुर वापस जाओ के नारे लगाने लगे । जिससे एक बात तो साफ हो चली है कि सपा के लिए सुलतानपुर की सीट पर विजय पताका फहराना नाकों चने चबाने से कम नहीं होगा,तो दूसरी तरफ भीम के विरोधी खेमे सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव समेत पूर्व विधायकों की टीम का वजूद भी सियासी घेरे में फसता नजर आ रहा है ।

Related Articles

हिन्दी English