सोनिया फिर गिरफ्तार, आबकारी टीम ने मारा घर पर छापा 3 पेटी शराब बरामद

ऋषिकेश : आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मदिरा की अवैध बिक्री एवम भंडारण की रोकथाम हेतु आईडीपीएल कृष्णना नगर कॉलोनी स्थित सोनिया पत्नी दलविंदर के घर पर दबिश दी गयी. आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने जानकारी देते हुये बताया, अभियुक्रता के घर से 2 पेटी इंग्लिश शराब और 1 पेटी देशी शराब कुल 3 पेटी शराब जब्त की गई। अभियुक्ता के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।आपको बता दें इससे पहले भी इस महिला अभियुक्ता के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और गिरफ़्तारी हो चुकी है. टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह आशीष प्रकाश दीपा और वन दरोगा स्वयंवर सिंह मौजूद रहे।