सोनभद्र: दो दर्जन बकायादारों की कटी बिजली, मौके पर 25 लाख की हुई राजस्व वसूली…एसडीओ ओबरा की कार्रवाई से मचा हड़कंप

Ad
ख़बर शेयर करें -

ओबरा-सोनभद्र : खबर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले है. यहाँ पर विद्युत चोरी रोकने को लेकर शनिवार को भी उपखंड अधिकारी इं. विमलेश सिंह ने कोंन,डाला व ओबरा में टीम के साथ छापेमारी की। टीम के छापेमारी से हड़कंप मच गया । वही एक दर्जन से अधिक विद्युत बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेद की कार्रवाई की गई।

दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं से लगभग 25 लाख रुपए विद्युत बकाया राशि वसूली की गई। इं विमलेश सिंह ने बताया कि विद्युत चोरी रोकने व राजस्व वसूली को लेकर एक टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है। अब तक 19 लोगो के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है और दो दर्जन से अधिक विद्युत बकायादारों से लगभग 25 लाख रुपए का राजस्व की वसूली की गई। उन्होंने बताया कि विद्युत चोरी रोकने को लेकर व बकाया राजस्व वसूली को लेकर अभियान लगातार चलता रहेगा। बड़े बकायादारों से भी मौके पर जाकर राजस्व की वसूली की जा रही है। बता दे कि 2 किलोवाट से लेकर 11 किलोवाट तक विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करने के आरोप में उनके ऊपर विद्युत चोरी का मुकदमा विद्युत विभाग ने किया है।

ALSO READ:  नाबालिग युवती का अपहरण करने वाले अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

गौरतलब है कि सूबे के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने 10 हजार से अधिक विद्युत बकाया पर उपभोक्ताओं के विद्युत विच्छेद कर राजस्व वसूली का आदेश दिया है। टीम में जेई अरविंद मौर्य, राजेन्द्र प्रसाद, अमित सिंह, राम जनम, विशाल केसरी,अमित कुमार, सुजीत, कुमार, सोनू,आदि थे।

ALSO READ:  मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली 17 साल बाद जेल से रिहा

Related Articles

हिन्दी English