रायवाला : छावनी में सैनिकों को राखी बांधने पहुंची बहनें, सैनिक भी हुए खुश

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

रायवाला : सैनिकों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहाने राखी बांधने पहुंची रायवाला स्थित छावनी के अंदर। सैनिकों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी।

भाजपा जिला अध्य्क्ष महिला मोर्चा कविता शाह ने जानकारी देते हुए बताया रायवाला-प्रतीत नगर के उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन ब्लाक रायवाला की वीरांगनाओं वीरनारियों,सैनिक विधवाओं, मातृ-शक्ति के द्वारा देश की शरहद पर तैनात, एवं देश की आन बान शान के लिये समर्पित उन वीर जवानो को भाई वहिन के रक्षा केपावन महाउत्सव के शुभ अवसर पर रक्षा सूत्र वांधकर हर्षोल्लास के साथ यह त्योहार मनाया। हर भाई बहन की सुख,समृद्धि और खुशहाली, सलामति की प्रार्थना की तथा सभी सैनिक भाईयों की कलाईयों पर रक्षा शूत्र बांध कर मिठाई खिला कर भाई, बहन के अटूट् बंन्धन की रश्म अदा की, अपनी संस्कृति की अनोखी मिशाल कायम की ।

ALSO READ:  नैनीताल : ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान, बेतालघाट फायरिंग मामले में 6 गिरफ्तार, ये हैं नाम

इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा कविता शाह के अलावा महिला केन्द्रीय कार्यकारिणी उर्मिला नौटियाल, भागीरथी रतूड़ी, अनीता जुगलान ऊषा नेगी,जशोदा कैन्तुरा, महिला सचिव रश्मि नेगी,विजय सिंह भण्डारी आदि वीर वीरांगनायें एवं पूर्व सैनिक, उपस्थित थे।

ALSO READ:  नैनीताल: भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा दर्मवाल पहुंची पुलिस थाने, दी शिकायत, जानिये

Related Articles

हिन्दी English