सिक्किम में SKM की सरकार बनी, 32 में से 31 में जीत…एक सीट SDF ने जीती

गंगटोक : सिक्किम में SKM की फिर से सरकार बन गयी है. ३२ सीटों में से उसने 31 पर कब्जा जमा लिया है. 1 सीट पर SDF ने नीति है . दूसरी तरफ अरुरांचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बन्ने जा रही है. दोनों राज्यों में कांग्रेस का एक भी खाता नहीं खुला है. २०१९ के आम चुनावों के बाद SKM के साथ भाजपा का गठबंधन हुआ था. लेकिन इस बार चुनावों से पहले भाजपा ने सिक्किम में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान करके गठबंधन तोड़ दिया था. अरुआंचल में 60 सीटें हैं और सिक्किम विधानसभा में ३२ सीटें हैं. दोनों राज्यों में 19 अप्रैल को चूनाव हुए थे.