ऋषिकेश : पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी योजना व्यक्ति की जरूरत पर निर्भर करती है – सिमरन उप्पल


ऋषिकेश : डाकघर एक सार्वजनिक सुविधा और खुदरा विक्रेता है जो डाक सेवाएं प्रदान करता है जैसे पत्र और पार्सल स्वीकार करना डाकघर बॉक्स उपलब्ध कराना और डाक टिकट पैकजिंग और स्टेशनरी बेचना डाकघर अतिरिक्त सेवाएं भी प्रदान करता है ।

उक्त विचार डिप्टी पोस्ट मास्टर कृष्ण गोपाल राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन ऋषिकेश द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे ।कृष्ण गोपाल ने कहा डाकघर में सेवाएं प्रदान की जाती हैं बैंकिंग सेवा, पैसे जमा निकालने के लिए एटीएम सेवा, नगद निकासी के लिए सेवा, लोकप्रिय और लाभप्रद योजनाओं में बचत योजनाएं शामिल है ।डाकघर पोस्टमास्टर कृष्ण कुमार सिंह यादव ने कहा डाकघर में बहुत सारी बचत योजनाएं हैं । जिसमें लोगों को अधिक से अधिक धन जमा करना चाहिए।
राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन के तत्वावधान में डाक ऋषिकेश में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया । जिसमें पोस्ट मास्टर कृष्ण कुमार यादव, डिप्टी पोस्टमास्टर कृष्ण गोपाल, मनोज जैन एवं श्रीमती शीतल भारद्वाज को संगठन की ओर से शॉल उड़ाकर, बुके स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अभिकर्ता अजय ब्रेजा ने गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया जबकि हंसराज मैंदोलिया ने कविता पाठ प्रस्तुत किया ।
श्रीमती शीतल भारद्वाज ने कहा डाकघर में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र,रिकरिंग डिपॉजिट,सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट, मासिक आय योजना फंड , पोस्ट लाइफ इंश्योरेंस, लाभप्रद योजनाएं हैं। राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन के अध्यक्ष के के सचदेवा ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य डाकघर ऋषिकेश में 2022 से 2025 तक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हमारी संस्था ने इनका सम्मान किया । उन्होंने कहा भविष्य में भी जो लोग डाकघर में उत्कृष्ट कार्य करेंगे उनको संस्था द्वारा समय-समय पर सम्मानित किया जाता रहेगा ।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि नगर निगम पार्षद सिमरन उप्पल ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उप्पल ने सभी सम्मानित हुए अधिकारियों का अभिनंदन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने कहा पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी योजना व्यक्ति की जरूरत पर निर्भर करती है । समारोह की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष के के सचदेवा व संचालन कृष्ण कुमार सिंधी ने किया।
इस अवसर पर मीनाक्षी जोशी, अजय ब्रेजा, जयदीप नेगी ,अजय कुमार गुप्ता, वीरा देवी, शशि मिश्रा ,नंदकिशोर, विपिन कुमार ,चंद्र प्रकाश ,भगत सिंह, सौरव रावत, प्रदीप स्याल, अशोक कुमार ,गीता सचदेवा, गोल्डी ब्रेजा, अनीता रैना, हंसराज, संगीता गुप्ता ,मोहित तोमर, आयुष श्रीवास्तव, मोहित ध्यानी, गोपाल वाष्र्णेय, विशेष गोदियाल, राजेंद्र रैना उपस्थित थे ।