सिया गुसाँई ने नेट परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त कर किया ऋषिकेश का नाम रोशन- जयेन्द्र रमोला


सिया गुसाँई ने बताया कि उसकी सफलता के पीछे उसके माता पिता का विशेष योगदान है क्योंकि मेरे माता-पिता हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते रहे है जिस कारण आज मुझे ये सफलता मिली ।सम्मानित करने वालों में कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मंडी सभापति राकेश अग्रवाल, उप प्रधान राजेंद्र राणा, अजय रावत आदि मौजूद थे।मौके पर सिया के पिता मनोज गुसाँई और माता सुनीता गुसांई को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।