श्यामपुर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन…शुभारंभ भब्य कलश यात्रा के साथ किया गया

- पितृ पक्ष में श्रीमद्भागवत कथा का सुनने का विशेष महत्व है
- शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया, महिलाओं ने कथा परिसर से लेकर ऋषिकेश त्रिवेणी घाट तक कलश यात्रा निकाली
ऋषिकेश : घराट रोड दिल्ली फार्म श्यामपुर में सुनीता चौहान पत्नी सवर्गीय बलबीर चौहान के द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। महिलाओं ने कथा परिसर से लेकर ऋषिकेश त्रिवेणी घाट तक कलश यात्रा निकाली। मां गंगा के तट पर पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा कथा परिसर में पहुंची। कथा आचार्य रामसेवक भट्ट के द्वारा करवाई जायेगी। सोमवार 23 सितंबर से रविवार 29 सितम्बर तक। 7 दिनों तक श्रीमद भागवत कथा श्रवण करवाई जायेगी।पितृ पक्ष में श्रीमद्भागवत कथा का सुनने का विशेष महत्व है। पितृ पक्ष में कथा का श्रवण करने से पितरों को शांति मिलती है वहीं यह कथा श्रवण करने वालों के परिवार के लिए पुण्यदायी भी रहती है। श्रद्धा भाव से पितरों के पूजन तर्पण से मानव को सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। मनुष्य देवच, पितृ तथा ऋषि ऋणि होता है, भागवत सुनने से उन्हें इन ऋणों से मुक्ति मिल जाती है।कथा व्यास आचार्य रामसेवक भट्ट ने पितृ पक्ष में श्रीमद्भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि पितृ पक्ष में कथा का श्रवण करने से पितरों को शांति मिलती है वहीं यह कथा श्रवण करने वालों के परिवार के लिए पुण्यदायी भी रहती है। श्रद्धा भाव से पितरों के पूजन तर्पण से मानव को सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। मनुष्य देवच, पितृ तथा ऋषि ऋणि होता है, भागवत सुनने से उन्हें इन ऋणों से मुक्ति मिल जाती हैइस अवसर पर सूरवीर सिंह चौहान, भुमा चौहान, राजेश्वरी देवी, सरोजनी गैरोला, ममता गैरोला, रघुवीर सिंह चौहान, संदीप पुंडीर, जयपाल चौहान, विवेक, आराधना श्रृष्टि, शिवांश एवम् महिलाए व गणमान्य लोग मौजूद रहे।