ऋषिकेश : मेयर शम्भू पासवान की अगुवाई में श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव मनाया गया चंद्रेश्वर नगर में

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • महापौर शम्भू पासवान और उनकी पत्नी  बैठे पूजा में 
  • हर वर्ष भव्य तरीके से मनाया जाता है महोत्सव,देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही 
  • भोजपुरी गायकों ने दी प्रस्तुति, बारिश के बावजूद लोग थिरके 
ऋषिकेश : बुधवार को श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव मनाया गया. चंद्रेश्वर नगर में.   39 वां विश्वकर्मा पूजा समिति महोत्सव (चैरिटेबल ट्रस्ट) द्वारा श्री विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर चंद्रेश्वर नगर स्थित भगवान श्री विश्वकर्मा की विधि विधान सहित पूजा अर्चना एव हवन यज्ञ कर हवन की पूर्णाहुति अर्पित की गई. भगवान विश्वकर्मा से प्रदेशवासियों एवं ऋषिकेश वासियों के लिए सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की कामना की गई. पूजा अर्चना में शामिल क्षेत्रीय विधायक एव पूर्व कैबिनेट मंत्री  डॉ प्रेम चंद अग्रवाल,ऋषिकेश नगर निगम के मेयर  शम्भू पासवान ,समिति के अध्यक्ष लालबाबू महतो ,समिति के उपाध्यक्ष  अनिल कुशवाहा,सचिव गगन ठेकेदार,उप सचिव सोनू कुमार,कोषाध्यक्ष  सुरेश ठेकेदार ,प्रदीप ठेकेदार,वसन्त ठेकेदार, राजेश ठेकेदार, विनोद ठेकेदार,किक्की शाह आदि समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English