यूपी : श्री तुलसी मानस सेवा समिति के तत्वाधान में चल रही श्री राम कथा के समापन पर पहुँचे नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल..
कथा व्यास मत्स्यता शास्त्री ने चेयरमैन प्रवीण कुमार अग्रवाल व श्री तुलसी मानव सेवा समिति के सदस्यों को पेज लगाकर सम्मानित..

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले स्व है जहाँ श्री तुलसी मानस सेवा समिति के तत्वाधान में नगर के विवेक नगर चौराहे पर चल रही श्री राम कथा के सातवें दिन अयोध्या धाम से पधारे श्री मसूदन शास्त्री जी ने राम राज्याभिषेक प्रसंग के साथ कथा का समापन किया।कथा प्रसंग के दौरान उन्होंने बताया सनातन धर्म के रक्षा के लिए महाराजा भरत ने जहां एक तरफ सन्यासी जीवन बिताया वहीं दूसरी तरफ अयोध्या की रक्षा हेतु बिना फड़ बान चलाकर के राम भक्त हनुमान जी को अयोध्या की धरती पर संजीवनी लाते समय उतरने को मजबूर कर दिया था, 14 वर्ष के वनवास के बाद जब राम अयोध्या वापस आते हैं भाई का आदर्श प्रस्तुत करते हुए भरत ने कुशल अयोध्या का राज उनको सौंप दिया।आपको बताते चलें श्री राम कथा समापन अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल संरक्षक अशोक श्रीवास्तव सिद्धेश्वर मंदिर के आचार्य पंडित दिनेश तिवारी कथाकार गोपाल जी गायत्री शक्तिपीठ के उपासक माता प्रसाद तिवारी प्रबंधक जगदीश श्रीवास्तव प्रचार मंत्री पीके लाल कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा पूर्व सभासद दिलीप तिवारी विवेक नगर सभासद संजय कप्तान, राम ललन तिवारी, दिनेश तिवारी के साथ क्षेत्र की महिलाएं एवं पुरुष कथा का आनंद लिए,कथा व्यास मत्स्यता शास्त्री के द्वारा श्री तुलसी मानव सेवा समिति के प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों को पेज लगाकर सम्मानित किया गया, आचार्य श्री तुलसी मानव सेवा समिति के उज्जवल भविष्य के शुभकामना दी।