3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला

- 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला, खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाघाटन
- प्रदेश के प्रतिष्ठित मेलों में शुमार श्री कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा
नरेंद्रनगर : प्रदेश के प्रतिष्ठित मेलों में शुमार श्री कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा। मेले को सफल रूप देने के लिए जिला प्रशासन के नेतृत्व में आज नगर पालिका के टाऊन हॉल में बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने की। बैठक में जिला अधिकारी मयूर दीक्षित उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति शरद कालीन नवरात्र में मनाया जाने वाला यह मेला आगामी 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में सर्वप्रथम मेला सचिव/उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने गत वर्ष का आय व्यय का ब्योरा रखा गया। इसके अंतर्गत पिछले वर्ष अठहत्तर लाख पिचाननबे हजार खर्च हुए तथा मेला समिति के नाम पर 12 लाख साठ हजार रुपए अवशेष है ।मेला को सफल रूप देने के लिए विभिन्न समितियां का भी गठन किया गया। मेला अवधि के दौरान खेल समिति के द्वारा लगभग डेढ़ दर्जन राज्य स्तरीय खेल आयोजित किए जाते हैं तथा रात्रि को विभिन्न कला मंचों तथा जिला स्तरीय विद्यालयों के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं। मेले के मुख्य संयोजक सुबोध उनियाल ने कहा कि मेले के माध्यम से मेला समिति अपनी संस्कृति को आगे लाने का कार्य करती है। उन्होंने यह भी कहा कि मेला अवधि के दौरान नरेंद्रनगर सुमन चिकित्सालय में कोई भी डॉक्टर अनुपस्थित ना रहे। मेले में आर्थिक सहयोग के लिए कैबनेट मंत्री के द्वारा सभी विभागों को निर्धारित धनराशि का लक्ष्य दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि विजय कुमार मोगा, अधिशासी अधिकारी बीना नेगी, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम, खंड विकास अधिकारी श्रुति वत्स, कीड़ा अधिकारी दीपक रावत, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, दिग्विजय तिवारी, समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक, स्थानीय प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।