स्वर्गाश्रम स्थित गीता आश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया


ऋषिकेश : गीता आश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर में विशेष रूप से सजावट की गई और भगवान का झूला बनाया गया . मंदिर में रात्रि 9:00 बजे से भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा। निरंजन बाबा एवं स्थानीय महिला कीर्तन मंडली द्वारा भगवान के सुंदर भजनों को प्रस्तुत किया गया.

इस कार्यक्रम में इंद्रप्रकाश अग्रवाल पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत स्वर्गाश्रम शकुंतला राजपूत ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता, प्रमिला शाह, चंद्र मित्र शुक्ल, त्रिभुवन उपाध्याय, अशोक शर्मा , शशि गुप्ता ,उज्जवल गुप्ता, प्रेम प्रसाद, आश्रम वासियों एवं आगंतुक यात्रियों ने संकीर्तन में भाग लिया संकीर्तन के उपरांत भगवान बालकृष्ण की दिव्य आरती भानु मित्र शर्मा पंडित उदय राम द्वारा की गई. आरती के बाद आने वाले सभी भक्तों को एवं स्थानीय लोगों को प्रसाद वितरण किया गया. डॉक्टर दीपक गुप्ता कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण का जीवन और उनका गीता का संदेश हम सभी के लिए प्रेरणा प्रदान करता है।