श्री केदारनाथ :HDFC का एटीएम खुला धाम परिसर में, श्रद्धालुओं के लिए खुश खबरी

श्री केदारनाथ : चार धाम यात्रा के दौरान कई बार पैसों की सख्त जरुरत पड़ जाती है. ऐसे में श्री केदारनाथ परिसर में HDFC का एटीएम खुल गया है. पहले लोग नोटों की गड्डिया ले जाते थे कब कहाँ कितनी जरुरत पड़ जाए करके. अब ऐसा नहीं है. अब आप श्री केदारनाथ धाम से नकदी निकालिये और दर्शन कीजिये ऐसे में बैंक ने यह सुविधा दे कर काफी अच्छा किया है. वहीँ श्रद्धालुओं ने ख़ुशी जाहिर की है.
वीडियो—देखिये HDFC ATM का —–>>>>>>>>>>>>>>>>
एटीएम इतनी ऊंचाई की जगह पर खुलने से उनको पहले यकीन ही नहीं हो रहा था. गुजरात से आये अनिल भाई ने कहा हम तो पैसे लाये तो वो भी ख़त्म होने के थे नीचे पहुँचते तो निकालते लेकिन यही निकल गए इससे काफी मदद मिली मुझे. क्योँकि हम नीचे जा कर लाइन लगाना पड़ता. सब जगह काफी भीड़ है. ऐसे में श्री केदारनाथ धाम परिसर में एटीएम खुलने से सबको फायदा हो रहा है. लोग अपने जरुरत के अनुसार नकदी यहाँ से निकाल पा रहे हैं. केदारनाथ धाम में आचार्य संतोष त्रिवेदी ने ने बताया कैसे यहाँ पर श्रद्धालुओं की लाइन लगी है नकदी निकलने के लिए.यह हर्ष का विषय है बैंक ने यहाँ पर सुविधा दी है, हम लोगों को और श्रद्धालुओं को जब भी नकदी की जरुरत पड़ती है हम यहीं से निकाल लेते हैं. नहीं तो हमें नीचे जाना पड़ता था.