ऋषिकेश में श्री गंगा सभा जांच के घेरे में, डीएम ने जारी किये जॉइंट कमिटी के आदेश, निगम में फाइल तक नहीं है

ख़बर शेयर करें -
  • नगर  निगम में फाइल तक नहीं है श्री गंगा सभा मामले में, मुख्य नगर आयुक्त ने डीएम को बताया
  • डीएम ने जॉइंट कमिटी गठित करने के आदेश दिए हैं, यह जगह कैसे और क्योँ किस और किन किन शर्तों के आधार पर दी गयी श्री गंगा सभा को गंगा आरती कर के लिए 
  • त्रिवेणी घाट पर  नगर निगम का काम सफाई ब्यवस्था देखना है केवलग
  • G 20 में भी कार्रवाई के आदेश थे लेकिन कुछ नहीं हुआ था 
ऋषिकेश : श्री गंगा सभा समिति के लिए जांच समिति का हुआ गठन. शुक्रवार को पत्रकारों से मुखातिब होते हुएडीएम देहरादून सविन बंसल ने श्री गंगा सभा के जांच के आदेश दे दिए हैं.  जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने त्रिवेणी घाट और उसके आसपास शिकायतों और समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए श्रीगंगा सभा की जांच के लिए ज्वाइंट कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी श्रीगंगा सभा के कार्यों आय व्यय आदि की जांच करेगी।जिलाधिकारी सविन बंसल शुक्रवार को ऋषिकेश आए थे। नगर निगम प्रशासक कार्यालय में मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि त्रिवेणी घाट में अतिक्रमण, प्लास्टिक प्रदूषण और अन्य शिकायतों पर शीघ्र संज्ञान लिया जा रहा है। श्री गंगा सभा के कार्यों की जांच करने के लिए उन्होंने ज्वाइंट कमेटी गठित की। जिसका कमेटी में उप जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और अधिशासी अभियंता सिंचाई को शामिल किया गया है।  ऋषिकेश क्षेत्र में जिलाधिकारी ने बताया अतिक्रमण की समस्या गंभीर है। जिसे लेकर उप अधिकारी, नगर आयुक्त और पुलिस उपाधीक्षक प्रभावी कार्रवाई करेंगे। यह कार्रवाई निरंतर जारी रखने के उन्होंने निर्देश दिए हैं. डीएम का कहना था एक दो बार नहीं बल्कि निरंतर यह कार्रवाई करनी होगी. तभी इस समस्या का हल निकल सकता है. यानी की एक्शन होना चाहिए. नेपाली फार्म से लेकर ऋषिकेश तक सड़क की हालत बदतर है. जगह जगह गड्ढे बने हुए हैं. कई लोग चोटिल हो चुके हैं. आवारा पशुओं के सड़कों, गली मोहल्लों में घूमने को लेकर कहा,  दो आवारा पशुओं को उठाने वाली गाड़ियाँ जल्द आ रही है. साथ ही जल्द शासन में इसको लेकर नई योजना आ रही है. बाकी जगह चिन्हित करने का काम रह गया है वह जल्दी कर लिया जायगा.

Related Articles

हिन्दी English