महिला पहलवान विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, फाइनल नहीं खेल पाएंगी, भारत को झटका

पेरिस में ओलिम्पिक चल रहे हैं. एस एमें रेसलर विनेश फोगाट का ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है, क्योंकि ओवरवेट होने की वजह से अयोग्य घोषित हो गई हैं. इसके बाद वो 50 किलोग्राम कैटगरी में रेसलिंग का फाइनल नहीं खेल पाएंगी. इससे भारत के करोड़ों लोगों को झटका लगा है. प्रधानमंत्री ने भी प्रतिक्रया दी है. विनेश का पदक पक्का था. गोल्ड जीतने की पूरी संभावना थी. ऐसे में साजिश की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. क्या हुआ अभी इस बारे पूरी रिपोर्ट आनी बाकी है. भारतीय ओलिम्पिक संघ का बयान अभी आना बाकी है.