शीतल नौटियाल बने उत्तराखंड दुग्ध सहकारी संघ के निर्देशक, भाजपा कार्यालय में हुआ स्वागत 

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  भारतीय  जनता पार्टी के  जिला कार्यालय में  जिलाध्यक्ष  रवीन्द्र राणा  द्वारा श्यामपुर मंडल के अंतर्गत निवास करने वाले भारतीय जनता पार्टी के  कार्यकर्ता  शीतल नौटियाल  को उत्तराखंड दुग्ध सहकारी संघ का निदेशक मनोनीत होने पर  भव्य  स्वागत  किया गया l शुक्रवार को      जिला अध्यक्ष    राणा द्वारा  शीतल  को माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाकर बधाई प्रेषित की गई । इस अवसर पर जिला महामंत्री  दीपक धामीजा , जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, सोशल मीडिया प्रभारी जयंत शर्मा ,मंडल अध्यक्ष श्यामपुर दिनेश पयाल, महामंत्री सतपाल राणा, एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गोपाल सती, अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला अध्यक्ष  सरदार सतीश सिह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

हिन्दी English