बच्चों की लड़ाई में चले तेजधार हथियार,एक व्यक्ति को चाकू से गोदा, किया हत्या का प्रयास

ख़बर शेयर करें -

सहारनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बच्चों बच्चों की लड़ाई ने इतना तूल पकड़ लिया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को चाकू से गोदकर हत्या का प्रयास किया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां से चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हार सेंटर के लिए रेफर कर दिया हैं।

ALSO READ:  NRI महिला की 20 करोड़ की संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी व खरीद- फरोख्त करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश

मामला बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर माली उर्फ मीरगढ़ का है। शाम के लगभग 8:15 बजे गांव में बच्चों बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से तेजधार हथियार चल पड़े। जिस पर एक पक्ष के व्यक्तियों ने दूसरे पक्ष के 23 वर्षीय निखिल पुत्र सुभाष पर चाकू से कातिलाना हमला कर दिया जिसमें निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार हेतु बेहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां से चिकित्सकों ने युवक की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। घटना के संबंध में बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है परंतु अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

हिन्दी English