UP: सहारनपुर जिले में शाकंभरी देवी मेले का हुआ विधिवत समापन

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • समापन अवसर पर मेले की व्यवस्थाओं में सहयोग करने वालों को किया गया सम्मानित
सहारनपुर बेहट सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र ने लगे शारदीय नवरात्र मेले का विधिवत समापन हो गया है। समापन अवसर पर जिला पंचायत द्वारा मेले की व्यवस्थाओं के सहयोग करने वाले जिला पंचायत सदस्यों व अधिकारियों, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों और स्थानीय पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
दरअसल, शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में शारदीय नवरात्र के मौके पर विगत 22 सितंबर से विशाल मेले का शुभारंभ हुआ था, जिसका समापन मंगलवार को विधिवत तरीके से किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने जिला पंचायत द्वारा मेले में की गई व्यवस्थाओं को जमकर सराहा। इस दौरान मेले को सकुशल संपन्न कराने और साउंड सिस्टम, टेंट, बेरीकेडिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में सहयोग करने वाले जिला पंचायत के सदस्यों, सफाईकर्मियों, एनसीसी कैडेट्स, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों और स्थानीय पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, जिला पंचायत सदस्य मुकेश चौहान, ताहिर पहलवान, चौधरी अब्दुल हकीम, दुबे सिंह, साढ़ौली कदीम ब्लॉक प्रमुख विश्वास चौधरी, मुजफ्फराबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश पुंडीर, पूर्व प्रमुख बिजेंद्र चौधरी, नीरज चौहान, अजीत राणा जिला पंचायत अपर अधिकारी चंद्रवीर , अभियंता मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English