हरिद्वार : मनसा देवी इलाके में भगदड़, 6 की मौत कई घायल, हेल्प लाइन जारी
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी ने घटना पर दुःख जताया है

हरिद्वार : मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।खबर लिखे जाने तक 6 लोगों की मौत की खबर थी. कई लोग घायल हैं. राहत व् बचाव कार्य जारी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।मनसा देवी मंदिर के बाहर हुई भगदड़ के संबंध में जानकारी हेतु पुलिस द्वारा निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
कंट्रोल रूम हरिद्वार 

1. +91 94111 12973
2. +91 9520625934
वहीँ एसएसपी प्रविन्द्र डोभाल का कहना है, भगदड़ की घटना मनसा देवी मंदिर के सीढ़ी मार्ग में हुई है, जो मनसा देवी मंदिर परिसर से बाहर है। प्रथम दृष्टया बिजली के करंट फैलने की अफवाह के कारण भगदड़ होना पाया जा रहा है.
घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दुःख जताया है.
घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने, दुःख जताते हुए कहा, हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं।
